अनूपपुर। 52 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग 80 फीसदी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो चुका है. हर ग्राम पंचायत में लगभग चार लाख से ऊपर का सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अनूपपुर जनपद की तरफ से कराया गया है, जिससे ग्रामीण अपने दैनिक क्रियाकलापों को खुले में न कर शौचालय का उपयोग कर सकें.
लटक रहा ताला
अनूपपुर जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण जरूर कराया गया, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद आज भी शौचालय पर ताला लटका हुआ है.
लगभग चार लाख रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन इस शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते ग्रामीण आज भी सार्वजनिक शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.