अनूपपुर।जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सकरा तिराहे में एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसा. जिसमें 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके चलते उसे जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उसमें सवार परिचालक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो साल की बच्ची की मौत, मां घायल - Steering fail
अनूपपुर जिले में सकरा तिराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा. इस हादसे में 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके चलते उसे जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है.
घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मासूम की मौत
परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने मां के साथ घर के बाहर दुकान में मिठाई लेने गई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक घर में घुस गया. ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा था.