अनूपपुर। मध्यप्रदेश में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हो रहा है. कुशल शासकीय प्रबंधन से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांव-गांव का विकास किया जा रहा है. यह देखकर मैं अभिभूत हूं. केंद्रीय पर्यावरण व वन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह बात कही.
ग्राम गौरव दिवस पर पहुंचे अनूपपुर जिले में :केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर (पूर्व) में ग्राम गौरव दिवस व शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों से समीक्षा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. नवाचारों के परिणाम भी बेहतर हैं. उन्होंने जरूरतमंदों के हित संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासो की मुक्त कंठ से सराहना की. कोरोना की वैश्विक महामारी में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश की सरकार ने जनता की चिंता की.