अनूपपुर। जिले के राजनगर थाना के जरिया टोल नाके के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर - car completely shattered
अनूपपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के जरिया टोल नाके के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, एक कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार चार युवकों में से एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. तीन गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजनगर निवासी कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव के पुत्र आदित्य श्रीवास्तव, दिवाकर मिश्रा, धनंजय उपाध्याय, गौरव पांडे एक कार में सवार होकर राजनगर से कोतमा की ओर जा रहे थे. तभी जिरिया टोला केसर के आगे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे जा पहुंची, सड़क से नीचे उतरते ही कार एक पेड़ से टकरा गई.
हादसा इतना भीषण था कि, कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिसमें सवार युवकों को गंभीर चोट आई हैं. जिनमें से दिवाकर मिश्रा को अधिक चोट आने की वजह से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य तीन युवक को गंभीर चोटे आई हैं. जिन्हें सूचना मिलने पर तत्काल बिजुरी चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया है. जहां तीनों युवकों का इलाज जारी है.