अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर अपना पुराना ट्वीट व वीडियो शेयर कर इरादे साफ कर दिए हैं. उमा भारती ने वर्तमान शराब नीति उल्लंघन को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों का उदाहरण दिया है. ट्वीट में लिखा गया है कि मैंने 8 नवम्बर को भोपाल छोड़ा. सलकनपुर, नागपुर, रामटेक, भेड़ाघाट होते हुए 13 नवम्बर को अमरकंटक पहुंची. 16 नवम्बर को मेरे सन्यास दीक्षा के तीसवें वर्ष पर अमरकंटक में कल्याण आश्रम द्वारा भण्डारा हुआ. फिर मैं कल्याण बाबा की कुटिया में ही रही.
शराब दुकानों का उदाहरण दिया :उमाभारती ने लिखा कि बाबा अभी ओड़िशा में हैं. अमरकंटक की सभी तपोस्थली, घने जंगल, नर्मदा जी के कुंड जी एवं संतों की कुटियाओं में खूब भ्रमण किया. आत्मचिंतन भी किया. नई शराब नीति हम सबसे परामर्श करके बनेगी, ऐसी सीएम शिवराज ने घोषणा की थी. लेकिन हम पुरानी शराब नीति की खामियों को दुरुस्त नही कर पाये हैं. भोपाल का हनुमान दुर्गा मंदिर एवं ओरछा की शराब की दुकानें इसका उदाहरण हैं.