भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की फायर ब्रांड उमा भारती इन दिनों अज्ञातवास में हैं. शराबबंदी अभियान पर शिवराज सरकार के रूखे रवैये से नाराज उमा भारती अमरकंटक में अज्ञातवास काट रहीं हैं (uma bharti in amarkantak). हालांकि अज्ञातवास में भी वे परेशान नजर आ रहीं हैं, जिसका जिक्र वे बार-बार अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दे रहीं है. वैसे बता दें उनकी परेशान की वजह कोई शख्स, या नियम कायदे नहीं बल्कि एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है.
मोबाइल से परेशान पूर्व सीएम: जी हां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मोबाइल फोन से परेशान हो गई हैं (uma bharti on mobile). जिसको लेकर उन्होंने कई सारे ट्वीट भी किए हैं. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेने वालों से मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि खाना, बोलना, मिलना, चलना, कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है. मेरी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है.
ट्वीट कर बताई परेशानी:वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है (uma bharti troubled by mobile). मैं आप सबसे बहुत स्नेह रखती हूं, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं, लेकिन हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें, नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा, ऐसा आज हो भी गया. लिहाजा मोबाइल से परेशान उमा भारती ने तीसरा ट्वीट भी कर डाला.