अनूपपुर। अनूपपुर के कोविड केयर सेंटर से सोमवार को 12 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.डी. सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस.सी.राय, नोडल अधिकारी डॉ एसआरपी द्विवेदी, डॉ आर.पी. श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने तालियों के साथ सभी लोगों को शुभकामनाएं देकर घर के लिए रवाना किया. वहीं अब जिले में कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या 17 हो गई है. वर्तमान में जिले में 7 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
अनूपपुर में 12 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, स्वास्थ्य विभाग ने बजाई तालियां
अनूपपुर में सोमवार को कोविड केयर सेंटर से 12 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए. जिला कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग ने तालियां बजाकर सभी को उनके घरों के लिए रवाना किया.
वहीं डिस्चार्ज हुए सभी लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया. वहीं सिविल सर्जन डॉ एस.सी. राय ने बताया कि सभी डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अगले एक सप्ताह होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल बचे हुए 7 कोरोना पॉजिटिवों की हलत स्थिर है. लेकिन जल्द ही वे लोग भी स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीतेंगे.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी और सभी को स्वास्थ्य दल के दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. इस दौरान कलेक्टर ने भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. कलेक्टर ने कहा कि मरीजों का स्वस्थ होना जिले के लिए अच्छा संकेत है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.