अनूपपुर।जिले के अंतर्गत कोतमा थाना क्षेत्र के NH-43 पर सरिया से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया. वाहन चालक ने बताया कि वह रायगढ़ से सतना सरिया लेकर जा रहे थे. तभी ट्रक को बैक करते समय ट्रक रोड से नीचे उतरा और ट्रक पलट गया. जिसके कारण ट्रक पूरी तहर क्षतिग्रस्त हो गया.
सरिए से भरा ट्रक पलटा, नहीं हुआ कोई नुकसान - मध्य प्रदेश न्यूज
अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र के NH-43 पर सरिया से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया.
सरिया से भरा ट्रक पलटा
गौरतलब है कि NH-43 पर रोजाना घटनाएं होते रहती है, लेकिन इस हादसे में गनीमत रही की किसी भी प्रकार के जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, केवल ट्रक ही क्षतिग्रस्त हुआ.