अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में कोयले का परिवहन करने वाले ट्रक ड्राइवरों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इसके विरोध में ट्रक एसोसिएशन ने कोयला परिवहन ठप कर दिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि कॉलरी प्रबंधन लोडिंग के नाम पर प्रति ट्रिप 4 हजार रुपए की अवैध वसूली वाहन मालिकों से कर रहा है.
- ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की जा रही अवैध वसूली
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत शामिल खदानों में रोड सेल के माध्यम से होने वाले कोयला परिवहन में ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने प्रबंधन पर वाहनों से अवैध वसूली लोडिंग के नाम पर किए जाने के आरोप लगाए . कार्रवाई न होने तक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है. रविवार को आमाडॉड़ , बरतराई सहित अन्य कॉलरी में रोड सेल से कोयले का परिवहन ठप रहा है. एसोसिएशन ने कार्रवाई की मांग को लेकर आमाडॉड़ कॉलरी मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रबंधन पर अवैध वसूली के आरोप
ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने इस मामले में पूर्व में की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि कालरी प्रबंधन लोडिंग के नाम पर हर ट्रिप पर 4 हजार रुपए की अवैध वसूली वाहन मालिकों से कर रहा हैं. जिससे वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं.