मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर 'बाबा साहेब' को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 22, 2021, 10:57 AM IST

अनूपपुर जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यालय में उन्हे याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी शामिल हुए.

The program was held in the BGP office
बजेपी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

अनूपपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर भारतीय जनता पार्टी काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है. पार्टी के कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हैं. बाबा साहब की व्यवस्थाओं के कारण आज देश के प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार प्राप्त हुआ है.

कांग्रेस पर मंत्री का तंज

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार इतने वर्षों तक रही लेकिन उन्होंने कभी भी बाबा साहब के विचारों पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए. बाबा साहब के पंच तीर्थों पर भी सरकार द्वारा काम किए गए हैं. बाबा साहब के द्वारा देश और समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने इस समाज और देश को बहुत कुछ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details