मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी रेल मार्ग पर 14 से 23 दिसंबर तक यात्रियों को होगी भारी परेशानी, ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित - ट्रेनें की गई रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत ट्रेनों के पटरियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं, तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 14 दिसंबर से कटनी मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

train cancelled in anuppur
कई ट्रेने हुई रद्द

By

Published : Dec 11, 2021, 6:57 PM IST

अनूपपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाना है. इसके चलते 22 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा रेल मंडल ने कर दी है. इस कार्य के पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों की समय की बचत भी होगी. रद्द की गई ट्रेनों में दुर्ग-निजामुद्दीन, नौवतना, शालीमार एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेन शामिल हैं, वहीं फिलहाल जबतक काम चलेगा तब तक के लिए यात्रियों को काफी परेशानी होगी.
ये ट्रेनें की गई रद्द

15 और 22 दिसंबर हबीबगंज से रवाना होने वाली सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
16 और 23 दिसंबर सांतरागाछी से रवाना होने वाली कमलापति एक्सप्रेस रद्द
15, 17 और 22 दिसंबर दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
17, 19 और 24 दिसंबर नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
12 और 19 दिसंबर बीकानेर से रवाना होने वाली बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द
15 और 22 दिसंबर पुरी से रवाना होने वाली पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द
14 और 21 दिसंबर दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द
16 और 23 दिसंबर जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस रद्द
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
14, 19 और 21 दिसंबर दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द
15, 20 और 22 दिसंबर कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
16 दिसंबर वलसाड से रवाना होने वाली वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द
19 दिसंबर पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द
18 दिसंबर उदयपुर से रवाना होने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द
19 दिसंबर शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द
17 दिसंबर दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द
18 दिसंबर निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द

ट्रेनों की रद्द होने की वजह से यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details