ग्रामीणों ने देशप्रेम की भावना जागृत करने आयोजित की तिरंगा दौड़ - tiranga race
अनूपपुर जिले के ग्रामीणों ने लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए तिरंगा दौड़ का आयोजन किया. जिसमें युवाओं को शपथ दिलाई कि भविष्य में किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे.
बरगवां में तिरंगा दौड़ का आयोजन.
अनूपपुर। कोतमा तहसील के बरगवां गांव के ग्रामीणों और अदम्य युवा सेवा समिति द्वारा तिरंगा दौड़ का आयोजन किया. दौड़ का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना रहा. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई कि कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने की समझाइश देते रहेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि तिरंगा दौड़ का उद्देश्य एकता और सद्भावना बनाए रखना है.