अनूपपुर। बुधवार देर रात 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में एक 8 वर्षीय बच्चा, एक 23 वर्षीय युवक और एक 25 वर्षीय महिला शामिल है. संक्रमित बच्चा कोतमा के पूर्व में संक्रमित परिवार का सदस्य है. वहीं 23 वर्षीय युवक बदरा का निवासी है और महिला वार्ड नं-2 अनूपपुर की रहने वाली है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
वहीं अनूपपुर जिले के कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों में से 214 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में अब तक प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 हो गई है.
अनूपपुर: फिर सामने आए कोरोना के तीन मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 104 - Anuppur Corona Patient
अनूपपुर जिले में बीती रात आई रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में सामने आए कोरोना के तीन मरीज
एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 है. 84 व्यक्ति अब तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं कलेक्टर ने बताया कि आगामी 3 रविवार 16, 23 और 30 को अनूपपुर जिला टोटल लॉकडाउन रहेगा.