अनूपपुर। सांसद के पति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. विशेष टीम ने सायबर सेल के माध्यम की मदद से कुछ संदेहियों से पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि सांसद के घर में रहने वाला रजत रंजन सिंह पिता रोहणी रजत सिंह चला गया था.
MP Shahdol सांसद के घर 7 माह पहले हुई चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार, सामान बरामद - सांसद के घर 7 माह पहले हुई चोरी
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के पति नरेन्द्र मरावी के घर में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मरावी ने दो दिन पहले शिकायत की थी कि उनके घर पर 7-8 माह (Theft revealed 7 months ago) पहले सोने व चांदी के जेवरात चोरी हो गए. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोर को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया.
![MP Shahdol सांसद के घर 7 माह पहले हुई चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार, सामान बरामद Theft at Shahdol MP house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16999557-921-16999557-1669116825959.jpg)
MP Shahdol सांसद के घर 7 माह पहले हुई चोरी का खुलासा
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
चोर से सामान जब्त :पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से संदेही रजत रंजन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 सोने के हार, 02 सोने की चैन, 02 सोने की अंगूठी, एक टाइटन की घड़ी, 01 सोने का लॉकेट, कुछ चांदी के जेवर जब्त कर लिए.