मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 वर्षों से अधूरा पड़ा प्राथमिक स्कूल का सीसी रोड - Anuppur

जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बदरा के अंतर्गत ग्राम कुशियारा में 5 सालों से प्राथमिक स्कूल का सीसी रोड अधूरा निर्माण हुआ है.

CC Road
सीसी रोड अधूरा निर्माण

By

Published : Feb 2, 2021, 12:07 AM IST

अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्यालय के ही ग्राम पंचायत बदरा के अंतर्गत ग्राम कुशियारा में 5 सालों से प्राथमिक स्कूल का सीसी रोड अधूरा निर्माण हुआ है.

ग्राम के ही निवासी भारत पाव ने बताया कि ग्राम पंचायत बदरा द्वारा हमारे ग्राम कुशियारा में प्राथमिक स्कूल से लेकर मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण होना था पर ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण आज तक रोड का निर्माण नहीं हुआ है. जिसको लेकर मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराया गया है.

हमारे गांव के छोटे-छोटे बच्चे उसी स्कूल में पढ़ने जाते हैं और बरसात होने के कारण छोटे बच्चों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्यालय के ही ग्राम पंचायत बदरा में 5 साल से अधूरा सीसी रोड का निर्माण नहीं करा पाया. सी एम हेल्पलाइन मे शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव अभी भी गहरी निन्द्रा में लीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details