अनूपपुर।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से जहां प्रशासन लगातार लोगों से बचाव की अपील कर रहा है. वहीं लोग मनमानी और लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है. जिले के कोतमा में कोरोना पॉजिटिव एक व्यापारी दुकान चला रहा था. 10 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन संक्रमित होने बाद भी वह कपड़े का व्यापार कर रहा था.
इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा. कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा और पुलिस अधिकारी आजाद चौक पहुंचकर कपड़ा व्यापारी को हिदायत देकर उसकी दुकान बंद कराई. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के मुताबिक दुकानदार कोरोना संक्रमित हैं और दुकान खोलकर ग्राहकों से लेनदेन कर रहा हैं. इससे और भी लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. इस आशंका के चलते दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई. व्यापारी को भी अस्पताल भेजा गया.