अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ विकासखण्ड में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में लगभग 1600 छात्र छात्राऐं दर्ज है, जंहा शिक्षक दिवस पर अश्लील गाने के धुन में शिक्षक सहित छात्र छात्राओं द्वारा डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल इसको लेकर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर के द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई. मांग में कहा गया है कि, "शिक्षक दिवस पर शासकीय उच्चर मा. वि. लखौरा में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र छात्राओं के साथ मिलकर डीजे पर अश्लील गाना बजाकर डांस कराया गया, जो विधि के मंशा के विपरीत है. शिक्षिकों के द्वारा उक्त कृत अशोभनीय है शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है और शिक्षा के मंदिर में इस तरह सामूहिक रूप से अश्लील गानों का नृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है." Teachers Day 2022
विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन:विश्व हिंदू परिषद ने विद्यालय में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम पर अश्लील गानों पर छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक भी ठुमके लगाते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल वीडियो देखे जा रहे हैं. इस पर छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं विश्व हिन्दू परिषद उक्त कृत्य पर घोर निंदा करते हुए ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की है कि उक्त पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाकर उपस्थित दोषी शिक्षक शिक्षिकाओं के विरूद्धअनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए. anuppur school dance viral on obscene songs