अनूपपुर। जिले के 55 छात्र, 25 छात्राओं और 3 परिजनों सहित कुल 83 लोगों को कोटा से अनूपपुर लाया गया है. इन्हें कोटा से लाने के लिए 5 सदस्यीय दल को भेजा गया था. जिसमें नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य एसके वाजपेयी, बीईओ शिरीष श्रीवास्तव, पीटीआई बीके मिश्रा, उमा शिक्षक और कौशलेंद्र सिंह शामिल थे.
कोटा में फंसे 80 छात्र अनूपपुर पहुंचे, सभी को किया गया क्वारेंटाइन - कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर
कोटा में फंसे अनूपपुर जिले के 80 छात्रों सहित 83 लोगों को वापस लाया गया. सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन कैंप में रखा गया है.
कोरोना संक्रमण से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को अनूपपुर लाया गया है. सभी छात्रों को आइसोलेशन कैंप कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में रखा गया. वहां सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. इसके बाद एहतियात के तौर सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सभी लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर के निर्देशानुसार कन्या शिक्षा परिसर को सैनिटाइज किया गया था. कलेक्टर ने परिसर को रोजाना सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए हैं.