मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल

अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में शासकीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है.

By

Published : Feb 6, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 4:32 PM IST

Students started unsolicited carpet strike
छात्र छात्राओं ने शुरु की हड़ताल

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के शासकीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. छात्रों ने बताया कि शिक्षा सत्र समाप्त होने वाला है लेकिन क्लास लगी ही नहीं. इसके साथ ही पहले साल के छात्र-छात्राओं को आवास भत्ता की राशि भी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

छात्र छात्राओं ने शुरु की हड़ताल

छात्रों के मुताबिक शासकीय कॉलेज की तरफ से 2 हजार राशि, किताब और कॉपी के लिए मुहैया कराई जाती है. लेकिन अभी तक इस सुविधा से भी छात्रों को दूर रखा गया है. इसके अलावा कॉलेज में लैब और कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं. इन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है.

छात्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले छात्राओं ने रैली निकालकर एसडीएम, विधायक और कॉलेज प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया था लेकिन अभी तक इन मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details