अनूपपुर। जिले भर में रविवार को सभी चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया, जिसके बाद सूचना मिलते ही जगह-जगह पुलिस ने सख्ती दिखाई और सोशल डिस्टेंस के साथ खरीदारी करने की अपील की. वहीं कई दुकानों को बंद भी कराया. शहर के अनूपपुर के थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखे गए.
सड़कों में पसरा सन्नाटा, सब्जी मंडी में नजर नहीं आया सोशल डिस्टेंस - Follow Anuppur Lockdown
अनूपपुर जिले की सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आया, जिसके बाद सूचना मिलते ही जगह-जगह पुलिस ने सख्ती दिखाई और सोशल डिस्टेंस के साथ खरीदारी करने की अपील की
मंडी में नजर नहीं आया सोशल डिस्टेंस
पुलिस के जवान रहे तैनात
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अनूपपुर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात दिखे. पुलिस के जवान सख्ती से लॉकटाउन का पालन करवा रहे थे. काम से घर से निकले लोगों को पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही थी, वहीं बिना बेवजह घूमने वालों का चालान भी काटा जा रहा था.