अनूपपुर।कोरोनाकाल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. आम आदमी कोरोना के बाद व्यवसाय नहीं होने के चलते दो वक्त की रोटी को लिये भी मोहताज है. ऐसे में कुछ शरारती मानसिकता के लोगों द्वारा दिनभर मेहनत कर खाने वाले लोगों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया जा रहा है.राजेंद्र ग्राम थाने के अंतर्गत कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे फल का व्यवसाय करने वाले व्यापारी की दुकान को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जिससे सारे फल जलकर खाक हो गये.
ठेले के नीचे सो रहा था दुकानदार, खुराफातियों ने लगाई आग - ANNUPPUR AAG
अनूपपुर में सोमवार रात कुछ खुराफाती लोगों ने फल दुकानदार की दुकान में बेवजह आग लगा दी. बड़ा हादसा होते-होते तब रह गया जब गणेश खुद आग की चपेट में आने से बच गया.
फल व्यापारी गणेश गुप्ता सड़क किनारे दुकान लगाकर फल का व्यवसाय करता था. सोमवार रात करीब 1:30 बजे कुछ खुराफाती लोगों ने गणेश की दुकान में बेवजह आग लगा दी. बड़ा हादसा होते तब रह गया जब गणेश खुद आग की चपेट में आने से बच गया. बता दें गणेश रोजाना अपनी दुकान के नीचें ही सोया करता था. जब उसे आग लगने का एहसास हुआ तो वह जान बचा कर भागा. पूरे मामले में दुकानदार को लगभग एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं पूरी घटना की शिकायत गणेश ने क्षेत्रीय थाने में दर्ज कराई है.