मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शनि देव का होगा उदय बनाएंगे 'धन राजयोग', इन 5 राशियों की पलट सकती है किस्मत, व्यापार-कैरियर में तरक्की - शनि देव गोचर मार्च

Shani Dev Uday: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रहों का प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलता है. एक निश्चित समय अंतराल पर ग्रहों का अस्त और उदय होता है. शनि देव मार्च की शुरआत में उदय हो रहे हैं जिससे 5 राशि के जातकों पर धन राजयोग बनेगा. आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं.

shani uday 2023
शनि देव गोचर कुंभ

By

Published : Jan 25, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:47 PM IST

Shani Dev Uday: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रहों का प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलता है. एक निश्चित समय अंतराल पर ग्रहों का अस्त और उदय होता है. शनि देव मार्च की शुरुआत में कुंभ राशि में उदय होंगे. शनि देव का उदय से धन राजयोग बनेगा. जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस योग का शुभ फल मिलेगा. आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं.

कुंभ राशि: शनि देव का उदय होना कुंभ राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है क्योंकि कुंभ की गोचर कुंडली में शनि देव शश राजयोग बनाकर विराजमान हैं. राजनीति से जुड़े लोगों को मान-सम्मान मिलने का योग है कुंभ जातक को कोई पद मिल सकता है. शनि देव लग्न भाव में उदय होंगे, इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. जातक को भाग्योदय भी हो सकता है. वहीं जो लोग तेल, पेट्रोलियम, लोहा और खनिज पदार्थ के व्यापार से जुड़े हैं, यह समय उनके लिए शानदार साबित हो सकता है.

सिंह राशि: शनि देव आपकी गोचर कुंडली में सातवें स्थान पर शश महापुरुष राजयोग बना रहे हैं. शनि देव का उदय होना आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इस समय आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. साझेदारी के मामलों में भी लाभ होगा. व्यापार में नई सफलता समझौते को रूप में मिल सकती है. नए व्यापारिक डील के होने से आपको लाभ हो सकता है. किसी भी कीम को करने में जीवनसाथी की सलाह लें उसमें लाभ मिलेगा. पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी.

वृष राशि: वृष राशि के जातकों के लिए शनि देव का उदय होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है. वृष राशि में शनि देव दशवें स्थान में उदय होने जा रहे हैं. व्यापार और नौकरी के लिए सही समय साबित हो सकता है. आपको व्यापार के लिहाज से शुभ संकेत मिलने के योग हैं. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और कार्यालय में सीनियर के साथ संबंधों में सुधार हो सकता है. बेरोजगार लोगों क नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. कारोबारी इस अवधि में व्यापार का विस्तार कर सकते हैं लाभ योग बन रहा है.

तुला राशि:तुला राशि के जातकों के लिए शनि देव चतुर्थ भाव में उदय हो रहे हैं जिससे शानदार शुरुआत मिलेगी. नौकरी और कारोबार में अच्छी सफलता मिल सतकी है. वहीं जो लोग कपड़े, होटल, आयात, निर्मात, खिलोने का काम करते हैं उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. मार्च के बाद धनलाभ का योग बन रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी शनि देव पंचम भाव में रहेंगे. छात्रों का यह समय अच्छा साबित हो सकता है. साथ ही नई नौकरी लग सकती है.

Gupt Navratri 2023: मां भगवती के 10 रूपों का व्रत है खास, जानें किन राशि वालों को किस व्रत में मिलेगा लाभ

धनु राशि: शनि दूसरे भाव में उदय हो रहे हैं. वैदिक ज्योतिष अनुसार ये साल आपका बहुत अच्छा गुजरेगा. आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा क्योंकि शनि देव भाग्य स्थान को देख रहे हैं. निवेश से लाभ मिलेगा. साथ ही जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में पैसा लगाना चाहते हैं वो किस्मत आजमा सकते हैं लेकिन शुभ कार्यों में खर्च होगा. प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. आप लोगों को इस साल प्रेम- प्रसंग में सफलता मिल सकती है.

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषविदों और पौराणिक मान्यताओं के आधार पर है, ETV भारत इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details