मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में छह लाख कैश-लाखों की शराब के साथ दो गिरफ्तार

अनूपपुर जिले में शहडोल जिले की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आईजी के निर्देश पर शहडोल पुलिस की कार्रवाई में कुल 54 लीटर अवैध शराब सहित 6 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है.

6 lakh cash seized with illegal liquor
अवैध शराब के साथ 6 लाख का कैश जब्त

By

Published : Apr 28, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 9:57 AM IST

अनूपपुर। जिला पुलिस ने चचाई में चल रहे अवैध कारोबार पर जब अंकुश नहीं लगाया गया, तो आईजी के निर्देश पर शहडोल पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी के पास से कैश भी जब्त हुआ है. आरोपित शराब दुकान के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. यह कोरोना कर्फ्यू में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने 54 लीटर शराब और 6 लाख 35 हजार 800 रुपए जब्त किए हैं. पकड़े गए आरोपियों का नाम अजय और राज नारायण बताया जा रहा है.

अवैध शराब के साथ 6 लाख का कैश जब्त
  • कोरोना कर्फ्यू का उठा रहे थे फायदा

जिले के चचाई थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू में भी शराब की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही थी. शराब कारोबार से जुड़े लोग लॉकडाउन के बावजूद शराब का अवैध व्यवसाय कर रहे थे. चचाई पुलिस की लापरवाही से यह अवैध कारोबार फल फूल रहा था. मामले को संज्ञान में लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा जांच टीम डीएसपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय बुंदेला और राजनारायण द्विवेदी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है.

  • शराब के साथ बड़ी रकम जब्त

मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस ने सबसे पहले अजय बुंदेला के घर पर छापा मारा, जो कि अंग्रेजी शराब दुकान के पास है पुलिस ने 29 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 19,770 और अवैध शराब बिक्री से जुटाई गई रकम 6 लाख 35 हजार 800 रुपए बरामद किए, इस कार्रवाई के बाद पुलिस चचाई के मौहार टोला पहुंची, जहां पुलिस ने राज नारायण के कब्जे से 25 लीटर शराब जब्त की, जिसकी कीमत 25 हजार 100 रुपए बताई जा रही है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपितों से विभिन्न धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया, हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रकम और भी अधिक थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई.

गौरतलब है कि शहडोल पुलिस द्वारा अनूपपुर जिले में आकर कार्रवाई करना यह भी दर्शाता है कि चचाई जिले की पुलिस जानकारी के बावजूद ठोस कार्रवाई अवैध शराब बिक्री के खिलाफ नहीं कर रही थी. तभी रेंज की पुलिस को दखल देना पड़ा, वर्तमान में चचाई बाजार सहित विभिन्न पंचायतों में शराब की अवैध बिक्री हो रही है, जिस पर कोई रोक नहीं लग रही है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details