अनूपपुर। अनूपपुर जिले में एक ऐसा गांव है जिसे मुर्तियों का गांव कहा जाता है. ग्रमीण बताते है कि इस गांव में कही भी जमीन खोदते है तो प्राचिन मुर्तियां निकलती है. जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में आने वाले छुलकारी गांव में प्रसिद्ध 'सिद्ध बाबा गढ़िया धाम' भी है. यहां वर्षों से दर्जनों प्राचीन मूर्तियां आस्था का केंद्र बनी हुई है. दूरदराज के लोग यहां प्राचीन मूर्तियों की पूजा करने आते रहते हैं.
खुदाई में निकली मूर्तियां
ग्रामीण दीपक ने बताया कि यहां आसपास जितनी भी मूर्तियां हैं. यह सब खुदाई के समय निकली मूर्तियां हैं. उन्होंने बताया कि ये मुर्तियां करीब 100 साल पुरानी हैं. साल 2016-17 में ग्राम पंचायत ने जब तालाब के लिए खुदाई का कार्य करवाया था, तो वहां पास से भी बहुत सारी प्राचीन मूर्तियां निकली थी. जिसे इस जगह पर लाकर रख कर ग्रामीण पूजा पाठ करते है.
100 साल पुरानी मूर्तियां बनी आस्था का केंद्र