अनूपपुर। प्रदेश की24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इससे पहले पुराने वीडियो पर सिसायत गरमा गई है, पहले सीएम शिवराज का वीडियो वायरल करने के आरोप में दिग्विजय सिंह पर बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई, अब दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. इन सबके बीच अनूपपुर पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और कहा कि वीडियो पोस्ट करना उनके शैतान दिमाग की उपज है, वो कैसे बिना जांचे कोई वीडियो पोस्ट कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज का वीडियो पोस्ट करना दिग्विजय सिंह के शैतानी दिमाग की उपजः संजय पाठक - BJP candidate from Anuppur
अनूपपुर पहुंचे पूर्व मंत्री संजय पाठक ने सीएम शिवराज सिंह चौहन का वीडियो पोस्ट करने के मामले में दिग्विजय सिंह पर तंज कसा है और कहा कि वीडियो पोस्ट करना उनके शैतानी दिमाग की उपज है.
बिसाहूलाल हो सकते हैं उम्मीदवार
अनूपपुर विधानसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल का नाम संभावित है, संजय पाठक ने कहा कि अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी में संशय है. संजय पाठक ने दावा किया कि उपचुनाव में बीजेपी अनूपपुर से सबसे ज्यादा वोटों से जीतेगी. बिसाहूलाल ने अनूपपुर जिले का काफी विकास किया है, पर कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण भाजपा का साथ दे रहे हैं.
हार के डर से कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
पाठक ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया में फर्जी वीडियो डालकर मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश कर रही है. कांग्रेस हार के डर से ओछी राजनीति करने पर उतारू है, जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है. कांग्रेस ने उसी वीडियो से छेड़छाड़ कर पेश किया है, जिसमें शिवराज सिंह ने तत्कालीन कांगेस सरकार पर आरोप लगाए थे. पूर्व मंत्री ने बताया कि शिवराज सिंह ने उस वीडियो में कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाए थे कि कांग्रेसी सरकार युवाओं को नशे की लत में डुबो देना चाहती है, ताकि युवा सवाल ने कर सकें, किसान कर्ज माफी को न पूछ सकें और ऐसे ही पूरा प्रदेश बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा न सके.