मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में 'एक है धरती,एक हैं लोग' कार्यक्रम का आयोजन, शांति के लिए पूरे प्रदेश में निकलेगी सद्भावना यात्रा

अनूपपुर में विनोबा भावे जी के 125 वीं जयंती व 150 वीं गांधी जयंती पर 'एक है धरती,एक हैं लोग शांति' की यात्रा का आयोजन किया गया.

शांति के लिए पूरे प्रदेश में निकलेगी सद्भावना यात्रा

By

Published : Sep 18, 2019, 9:35 AM IST

अनूपपुर। जिले में विनोबा भावे जी की 125 वीं जयंती और 150 वीं गांधी जयंती के अवसर पर जिले के सर लगन पैलेस में राष्ट्रीय युवा संगठन, खुदाई ख़िदमतगार, लोक समिति व मध्यप्रदेश के सर्वोदय मंडल के तत्वाधान में 'एक है धरती, एक हैं लोग' इस क्रांति गीत के साथ व अतिथियों द्वारा पौधे में पानी डालकर इस सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ देशभर से आय गांधीजनों की उपस्थिति में किया गया.

अनूपपुर में 'एक है धरती,एक हैं लोग' कार्यक्रम का आयोजन


बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के संयोजक अज़मत भाई ने कि और साथ ही इस कार्यक्रम कि रूपरेखा कि बात करते हुए कहा कि आज देश की यह स्थिति हो गई है कि लोग आपस में लड़-झगड़ रहे है और भाई-भाई को मार रहा है, तो कहीं विद्यार्थी शिक्षक को मार रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं.


साथ ही कहा कि यह यात्रा दोस्ती के लिए होगी, हम मध्यप्रदेश के 52 ज़िले, 200 जनपद और हज़ारों गांव तक जाएंगे और साथ ही स्कूल, कॉलेज, नुक्कड़ व सामुदायिक सभा करेंगे और शांति, सद्भाव का एक माहौल बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details