मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने जिले के पोड़की में मनाई बिरसा मुंडा जयंती - बिरसा मुंडा जयंती

राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस बिरसामुंडा जयंती के अवसर पर आरएसएस ने संस्कार भारती के तत्वाधान में शोषित तथा दलित वर्गों को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Birsa Munda Jayanti
बिरसा मुंडा जयंती

By

Published : Nov 17, 2020, 12:11 PM IST

अनूपपुर।राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस बिरसामुंडा जयंती के अवसर पर आरएसएस के संस्कार भारती के तत्वाधान में ग्राम पोड़की एवं ब्लॉक स्तर पर शोषित तथा दलित वर्गों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान किया गया. बिरसा मुंडा के उद्देश्य और उनके द्वारा किए गए बलिदान को आरएसएस ने आदिवासियों को बताया.

मनाई बिरसा मुंडा जयंती

भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर अनूपपुर में आरएसएस के स्वयंसेवक ने कार्यक्रम किए. ग्राम पंचायत पोड़की में कार्यक्रम के दौरान प्रचार प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने काले कानून को चुनौती देकर बार-बार ब्रिटिश सम्राट को सांसत में डाल दिया था.

बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण के धरातल पर तत्कालीन युग के एकलव्य थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथि पुष्पराजगढ़ के नरेंद्र मरावी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के अध्यापक डॉ विकास सिंह सहित गांव के समस्त समाज के लोग उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details