अनूपपुर।जिले के जैतहरी थाना के पास रविवार को ग्राम खूटाटोला से शहडोल की तरफ जा रहे वाहन को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पूरे मामले की जांच जारी है.
रफ्तार का कहर, दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल - दर्दनाक हादसा
शहडोल की तरफ जा रहे एक वाहन को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान ग्राम खूटाटोला निवासी पूरन सिंह और भारत सिंह के रूप में हुई है. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.