अनूपपुर।पिछले दिनों जिले समेत पूरे प्रदेश में बारिश की तबाही के बाद बादल अचानक रूठ गए थे, जिस कारण जिले में लगातार उमस और गर्मी बढ़ती जा रही थी, वहीं धान किसान भी चिंतित थे. ऐसे में गुरूवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं किसान भी खुश हैं.
झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत, किसान खुश
पिछली कई दिनों से रूठे बादल गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में बरसे, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक बनी द्रोणिका (ट्रफ), बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और अरब सागर से मिल रही नमी के कारण प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिसमें 13 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी.
कुछ दिनों से तेज धूप चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.