मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुरः रामनगर पुलिस ने की पशु तस्करों पर कार्रवाई - Ramnagar Police

अनूपपुर एसपी किरण लता केरकेट्टा के निर्देशों पर एसडीओपी और थाना प्रभारी रामनगर ने पशु तस्करी के मामले में कार्रवाई की है. जिसके तहत राजनगर थाना अंतर्गत ऊरा गांव में एक बाड़ा में बंधे 88 नग जानवर को जब्त कर पशु तस्कर भोला केवट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Ramnagar police cracked down on animal traffickers, 88 animals seized in Anuppur
रामनगर पुलिस ने की पशु तस्करों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 24, 2020, 10:03 PM IST

अनूपपुर|कोयलांचल क्षेत्र में लगातार पशु तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके देखते हुए अनूपपुर एसपी किरण लता केरकेट्टा के निर्देशों पर एसडीओपी और थाना प्रभारी रामनगर ने कार्रवाई की. जिसमें राजनगर थाना अंतर्गत ऊरा गांव में एक बाड़ा में बंधे 88 नग जानवर को जब्त किया गया है. साथ ही पशु तस्कर भोला केवट के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में लॉकडाउन के दौरान भोला केवट ने बाड़ा में पशु तस्करी के लिए जानवरों को एकत्र कर रहा था. जिसकी जानकारी लगते ही रामनगर थाना और कोतमा एसडीओपी ने छापामार कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है. जिसके बाद जानवरों को सरपंच के सुपुर्द कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details