अनूपपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 8 मार्च को मध्यप्रदेश आएंगे. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदेश के किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए टिकैत एमपी आ रहे हैं. इधर प्रदेश की पुलिस टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. राकेश टिकैत के खिलाफ 2016 में एमपी की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था.
एमपी में गिरफ्तार हो सकते हैं राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मध्यप्रदेश में किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए 8 मार्च को तीन रैलियां करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान टिकैत को यहां गिरफ्तार किया जा सकता है. टिकैत के खिलाफ अनूपपुर जिले की एक अदालत ने 2016 में ही अरेस्ट वारंट जारी किया था. अनूपपुर एसपी ने कहा है कि वे टिकैत के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार हैं.
टिकैत के खिलाफ पहले से मामला लंबित
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का खास असर अब तक प्रदेश में देखने को नहीं मिला है. ऐसे में टिकैत मध्यप्रदेश के श्योपुर, रीवा और देवास में रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश भारतीय किसान यूनियन के महासचिव अनिल यादव ने बताया कि महिला दिवस के दिन टिकैत राज्य के किसानों से मिलेंगे. वे उन्हें नए कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे. रोचक है कि टिकैत के खिलाफ प्रदेश में एक मामला पहले से लंबित है.