मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पराजगढ़ को मिलेंगे 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, विधायक ने की थी एमपी से मदद की अपील

धायक फुन्देलाल ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के दौर में पुष्पराजगढ़  के लिए सांसद निधि से मदद प्रदान करने का निवेदन किया था. विधायक ने पुष्पराजगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी को अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान करने का निवेदन किया है.

MP Vivek Krishna Tankha
सांसद विवेक कृष्ण तन्खा

By

Published : May 21, 2021, 9:19 PM IST

अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को लगातार अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल कर सुविधाएं बढ़ाने के लगे हुए हैं. इसके साथ ही विधायक फुन्देलाल ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के दौर में पुष्पराजगढ़ के लिए सांसद निधि से मदद प्रदान करने का निवेदन किया था. विधायक ने पुष्पराजगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी को अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान करने का निवेदन किया है.

Corona Update: 24 घंटे में 4,384 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 79 की मौत

  • राज्यसभा सांसद ने दी मंजूरी

पुष्पराजगढ़ विधायक के निवेदन पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है और 'एमपी लैंडस स्कीम' के अंतर्गत काम करने को कहा है. सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि उनकी 'एमपी लैंडस निधि' से 5 लाख 20 हजार रुपए पुष्पराजगढ़ के लिए मंजूर किए जाए और इससे पुष्पराजगढ़ को 8 कंसंट्रेटर मशीन दिए जाए. उन्होंने लिखा कि पत्र मिलने से 75 दिनों के अंदर तकनीकी वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी जारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details