मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ - पल्स पोलियो अभियान

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पल्स पोलियो अभियान का अनूपपुर में भी शुभारंभ किया गया. जिले में कुल 985 बूथ बनाये गये हैं.

Pulse Polio campaign launched
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

By

Published : Jan 31, 2021, 9:03 PM IST

अनूपपुर। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक शुरू किए जा रहे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. अनूपपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह ने पल्स पोलियो अभियान के प्रचार के लिए स्वयं स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया.

विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्लम क्षेत्रों, कॉलोनियों और शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रचार किया जा रहा है. जिसका लक्ष्य पोलियो की बूंद हर एक बच्चे तक पहुंचाया जाए. साथ ही लोगों से अपील की है वह 5 साल के उम्र के बच्चों को दवा पिलाएं. प्रत्येक गांव, कस्बे में बूथ स्थापित किए गए हैं. 1 और 2 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन्हें पोलियो वैक्सीन की बूंदे पिलाई जाएंगी. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मनीष मरावी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम स्तर तक की कार्ययोजना बनाने एवं जिले में एक लाख आठ हजार पांच सौ दस बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पोलियो दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे. संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने हेतु प्रेरित करने तथा अभियान दिवस में माॅनीटरिंग भी करना है. जिले में कुल 985 बूथ बनाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details