अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 रेस्ट हाउस की सड़क जर्जर हो चुकी है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं नगर पालिका को सूचित किए जाने पर भी इसका सड़क को सुधारा नहीं जा रहा है.
अनूपपुर में बदहाल सड़क से जनता परेशान, बारिश में राहगीरों का निकलना मुश्किल - बदहाल सड़क
अनूपपुर जिले के कोतमा रेस्ट हाउस की सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है. जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. वहीं नगर पालिका के अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नही है.
![अनूपपुर में बदहाल सड़क से जनता परेशान, बारिश में राहगीरों का निकलना मुश्किल Public upset due to Dismantled road in anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:31:44:1596823304-mp-anu-01-road-problem-mp10046-07082020211220-0708f-1596814940-676.jpg)
बदहाल सड़क से जनता परेशान
कोतमा रेस्ट हाउस रोड पर बना पुल पूरी तरीके से जर्जर स्थिति में है. यदि जल्द से जल्द इसका निर्माण नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि रोड निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. बारिश के बाद सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.