अनूपपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अस्थायी पात्रता पर्ची रखने वाले परिवारों के लिए राशन मित्र मोबाइल ऐप और ओटीपी आधारित खाद्य वितरण प्रणाली की शुरुआत की. इस मौके पर सांकेतिक रूप से कुछ राशन उपभोक्ताओं को आपदा खाद्यान्न राहत अस्थायी पर्ची सौंपी गई. बता दें कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अस्थायी पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मई-जून-जुलाई 2021 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई-जून 2021 में कुल 125 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा.
इस आधार पर दिया जायेगा राशन
मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण कर्फ्यू अवधि में पात्रता पर्ची विहीन/छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र और स्थानीय निकाय के सत्यापन के आधार पर अस्थायी पात्रता पर्ची जारी की गई हैं. इन परिवारों को प्रामाणिक भोजन वितरण सुनिश्चित करने और वास्तविक समय वितरण को ट्रैक करने के लिए राशन-मित्र ऐप और ओटीपी-आधारित खाद्यान्न वितरित किया जाना हैं.