मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर : मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्र हैं तैयार - Anuppur News

अनूपपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों में लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. सभी केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ ही केंद्रों की फूलों से सजावट की गई है.

polling-stations-are-ready-to-welcome-voters-in-anuppur
अनूपपुर में मतदान केंद्र तैयार

By

Published : Nov 2, 2020, 6:17 PM IST

अनूपपुर। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त मतदान केंद्रों को सेनिटाइज किया गया है. मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

फूल से सजाए गए मतदान केंद्र

वहीं मतदान केंद्रों को भी लोकतंत्र के महापर्व को गरिमामय तरीके से मनाने के लिए सजावट की गई है. कहीं रंगोली, कहीं दीपोत्सव तो कहीं पुष्पसज्जा के माध्यम से मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह से सहभागिता सुनिश्चित करने और निर्भीक होकर प्रलोभनों से मुक्त होकर अनिवार्य रूप से स्वविवेक से मतदान करने की अपील की है.

मतदाताओं की जागरुकता के लिए रंगोली

पढे़े-कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

बता दें, मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस सीटों में अनूपपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट पर पहली बार उपचुनाव होने जा रहा है. बीजेपी ने अनूपपुर से खाद्य नागरिक, आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता विश्वनाथ सिंह कुंजाम को उम्मीदवार घोषित किया है.

अनूपपुर में मतदान केंद्र तैयार

ये भी पढ़े-क्या 6वीं बार बिसाहूलाल करेंगे कमाल या जनता देगी कमलनाथ के विश्वनाथ का साथ

चुनाव मैदान में हैं 355 उम्मीदवार

प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में 355 उम्मीदवार हैं. इनमें 333 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं. 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. कांग्रेस-बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 28 स्थानों पर उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दलों के अलावा 179 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details