मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मदद का इंतजार कर रहा 'पुलिस सहायता केंद्र' - मदद का इंतजार

अपराध की रोकथाम के लिए खोला गया पुलिस सहायता केंद्र पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा है. सहायता केंद्र बंद होने से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है.

Police assistance center
पुलिस सहायता केंद्र

By

Published : Apr 14, 2021, 4:36 AM IST

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी कॉलोनी में बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम के लिए माइनस कॉलोनी में पुलिस सहायता केंद्र लगभग 15 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था. जो कि बीते कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण कॉलोनी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं.

  • विभागीय उदासीनता है कारण

पुलिस अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह सहायता केंद्र बीते कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. पूर्व में जब यह सहायता केंद्र संचालित था तो पुलिसकर्मियों के उपस्थित रहने से कॉलोनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई थी. इसके बंद होते ही कॉलोनी में चोरी के साथ ही अन्य अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं.

बदहाली के आंसू बहा रहा पुलिस सहायता केंद्र, शुभारंभ के बाद भूला प्रशासन

  • रंग रोगन के बाद फिर से जड़ा ताला

पुलिस सहायता केंद्र के बंद होने से यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया था. जिसके बाद बीते वर्ष भवन की पुताई के साथ ही रंग रोगन किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि, अब फिर से पुलिस बल के तैनात होने से यहां अपराधिक गतिविधियां कम होगी. इसके बाद पुलिस विभाग ने फिर से यहां ताला लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details