अनूपपुर। शहर के बिजुरी थाना में पिछले दिनों कपिलधारा कॉलोनी से एक कार चोरी होने की शिकायत की गई थी, जिस पर बिजुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, शिलपुर के जंगल से चोरी हुई कार को जब्त किया. यहां पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपी ओमप्रकाश उर्फ दद्दू और कमलेश चौधरी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,एक की तलाश जारी - कपिलधारा कॉलोनी
अनूपपुर जिले की बिजुरी थाना पुलिस ने कपिलधारा कॉलोनी से चोरी हुई कार का पता लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी अभी फरार है.
बिजुरी थाना प्रभारी राधिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया था, जिसके कुछ घंटों बाद ही चोरी हुए बोलेरो वाहन की सटीक और सही जानकारी मिलते ही पुलिस ने वाहन सहित दो आरोपियों को शिलपुर के जंगल से धर दबोचा.
जहां दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के लिए मोटरसाइकिल वाहन का उपयोग किया था जिसे पुलिस ने जंगल से बिना नम्बर के जब्त किया है वहीं चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी अर्जुन चौधरी अभी भी फरार है पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.