भोपाल/अनूपपुर।मध्य प्रदेश में दूसरे दिन भी पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर बिका. अनूपपुर जिले में गुरुवार और शुक्रवार को पेट्रोल के भाव 120.95 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए. जबकि 109.63 रुपए में डीज़ल बिक रहा है. वहीं पावर पेट्रोल की बात करें तो इसका भाव 124.32 रुपए प्रति लीटर है. राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल 117.30 रुपए प्रति लीटर रहा. वहीं डीजल 106.72 रुपए प्रति लीटर है. वहीं देश की राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल के भाव 97.38 रुपए हो गए है.
आज MP सहित देश के बड़े शहरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर | पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर) | डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर) |
भोपाल | 116.22 | 105.60 |
इंदौर | 117.10 | 106.52 |
ग्वालियर | 116.88 | 106.29 |
जबलपुर | 117.29 | 106.73 |
दिल्ली | 108.64 | 97.38 |
मुंबई | 114.44 | 105.45 |
एमपी के अनूपपुर में बिका सबसे महंगा पेट्रोल
देशभर में अनूपपुर जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. यहां पर पेट्रोल 120.55 तो वहीं डीजल 109.63 रुपए बिक रहा है. बढ़ते पेट्रोल डीजल दामों के कारण आदिवासी अंचल क्षेत्र अनूपपुर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. डीजल के बढ़ते दामों के कारण क्षेत्र में सब्जी की महंगाई भी चरम पर देखी जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट टेंपो, बस जैसे वाहनों के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
Petrol and Diesel Price : कम नहीं हो रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, एमपी में पेट्रोल ₹120 के पार