मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Petrol and Diesel Price: एमपी में आज भी 120 रुपए से ऊपर बिक रहा पेट्रोल, डीजल भी 109 के पार - एमपी में पेट्रोल डीजल के रेट

Fuel Rates: शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल देखा गया. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल अनूपपुर जिले में 120.95 रुपए लीटर बिक रहा है. आपके शहर में जानें आखिर क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. 124.32

Petrol and Diesel Price
Petrol and Diesel Price

By

Published : Oct 29, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:26 AM IST

भोपाल/अनूपपुर।मध्य प्रदेश में दूसरे दिन भी पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर बिका. अनूपपुर जिले में गुरुवार और शुक्रवार को पेट्रोल के भाव 120.95 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए. जबकि 109.63 रुपए में डीज़ल बिक रहा है. वहीं पावर पेट्रोल की बात करें तो इसका भाव 124.32 रुपए प्रति लीटर है. राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल 117.30 रुपए प्रति लीटर रहा. वहीं डीजल 106.72 रुपए प्रति लीटर है. वहीं देश की राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल के भाव 97.38 रुपए हो गए है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है अनूपपुर के लोग

आज MP सहित देश के बड़े शहरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

शहर पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर)
भोपाल 116.22 105.60
इंदौर 117.10 106.52
ग्वालियर 116.88 106.29
जबलपुर 117.29 106.73
दिल्ली 108.64 97.38
मुंबई 114.44 105.45

एमपी के अनूपपुर में बिका सबसे महंगा पेट्रोल

देशभर में अनूपपुर जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. यहां पर पेट्रोल 120.55 तो वहीं डीजल 109.63 रुपए बिक रहा है. बढ़ते पेट्रोल डीजल दामों के कारण आदिवासी अंचल क्षेत्र अनूपपुर जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. डीजल के बढ़ते दामों के कारण क्षेत्र में सब्जी की महंगाई भी चरम पर देखी जा रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट टेंपो, बस जैसे वाहनों के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Petrol and Diesel Price : कम नहीं हो रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, एमपी में पेट्रोल ₹120 के पार

1 हफ्ते से लगातार बढ़ रहे दाम

अनूपपुर जिले में 20 अक्टूबर से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. 20 अक्टूबर को पेट्रोल 36 पैसा और डीजल 37 पैसा, 21 अक्टूबर को पेट्रोल 36 पैसा और डीजल 37 पैसा, 22 अक्टूबर को पेट्रोल 37 पैसा और डीजल 38 पैसा, 23 अक्टूबर को पेट्रोल 36 पैसा और डीजल 37 पैसा, 24 अक्टूबर को पेट्रोल 36 पैसा और डीजल 37 पैसा, 27 अक्टूबर को पेट्रोल 36 पैसा और डीजल 37 पैसा, 28 और 29 अक्टूबर को भी दामों में उछाल आने से पेट्रोल 120.55 रुपए और डीजल 109.63 रुपए बिका.

Petrol Price Today: एमपी में रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव

अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details