अनूपपुर। जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में साल 2014 में मुक्तिधाम निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था. जिसका आधा अधूरा निर्माण कर विभाग ने छोड़ दिया है. आलम यह है कि सात के साल बाद भी मुक्तिधाम का उपयोग ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए नहीं कर पा रहे हैं. विभाग द्वारा मूल्यांकन नहीं किये जाने के कारण गांव के लोगों को मृत परिजनों का अंतिम संस्कार अपने-अपने खेतों में करना पड़ता हैं.
सात साल बाद भी मुक्तिधाम का काम अधूरा, परेशान हो रहे लोग - incomplete work of Muktidham
साल 2014 में बांका टोला में मुक्तिधाम निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था. सात बीत जाने के बाद भी मुक्तिधाम का काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों को अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने में परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है.
सात साल से अधूरा पडा हैं मुक्तिधाम का निर्माण कार्य.
मुक्तिधाम का निर्माण अधूरे पड़ रहने से लोग परेशान
अधूरे मुक्तिधाम निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद, जिला पंचायत कार्यालय में कई बार की, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार के लिए परेशानी होती है. साथ ही जिन ग्रामीणों के पास खुद की जमीन नहीं है वह परेशान होते हैं.