मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर विद्यालय की मरम्मत नहीं होने से अभिभावक परेशान - जर्जर विद्यालय भवन

बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है, जिसकी मरम्मत नहीं होने से बारिश के मौसम में कक्षाओं के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Parents upset due to lack of repair of dilapidated school building
जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत न होने से अभिभावक परेशान

By

Published : Mar 1, 2021, 3:22 PM IST

अनूपपुर। जिले के नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है, जिसकी मरम्मत न होने से प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में कक्षाओं के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही मरम्मत ना होने से छत का प्लास्टर उखड़ रहा है, जिससे बच्चों के घायल होने की आशंका भी बनी रहती है. बता दें कि यह विद्यालय भवन का निर्माण 18 वर्ष पूर्व कराया गया था, जिसके कारण यह जर्जर हो चुका है.

मरम्मत न होने से परेशान अभिभावक

विद्यालय की मरम्मत ना होने से अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजते समय चिंता बनी रहती है. कई बार स्कूल में कक्षाओं के संचालन के दौरान ही छत की प्लास्टर उखड़ कर गिरने से बच्चे घायल होने से बचे हैं.

पूर्व में हुआ था सर्वे लेकिन नहीं हुई मरम्मत

विद्यालय प्रबंधन ने बताया गया कि सर्व शिक्षा विभाग ने पूर्व में विद्यालय की जानकारी लेते हुए मरम्मत के लिए आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वार्ड में यही एक विद्यालय स्थित है. अन्य जो विद्यालय हैं, वह यहां से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जिस वजह से अन्य विद्यालयों में बच्चों को भेजने में भी अभिभावकों को चिंता बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details