अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ऑटो सहित शराब जब्त - Excise incharge Pendre
अनूपपुर पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 4 पेटी अवैध शराब बरामद किया है, जिसकी 48 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
anuppur
अनूपपुर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पेटी अवैध शराब बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आबकारी प्रभारी पेन्दरे ने बताया कि आरोपी दिनेश खेमका ऑटो से अवैध शराब अनूपपुर ले जा रहा था. ऑटो में करीब 36 लीटर शराब बरामद हुई है.सहायक जिला आबकारी प्रभारी आरके पेन्दरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जमुड़ी मेन रोड पर ऑटो से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ऑटो सहित अवैध शराब जब्त कर ली गई है.