मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस हुए 42 - कोरोना अपडेट अनूपपुर

अनूपपुर में बीती रात एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 42 हो गई है.

Anuppur
Anuppur

By

Published : Sep 13, 2020, 3:07 PM IST

अनूपपुर। बीती रात प्राप्त रिपोर्ट में अनूपपुर वार्ड नं 1 में रहने वाली महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों पर संक्रमित महिला को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने या होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही संबंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और संक्रमितों के प्राथमिक कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

अब तक जिले से 12 हजार 382 सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 510 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 5 व्यक्ति अन्य जिलों की टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए गए थे, वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 है. गुरुवार को 21 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया.

अब तक 468 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों में टेस्टिंग पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिले के तीन निवासियों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details