अनूपपुर में हिरण की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - मध्यप्रदेश न्यूज
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनगर सी सेक्टर स्थित एक मकान से हिरण की खाल जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। वन विभाग ने राजनगर सी सेक्टर स्थित एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए हिरण की खाल जब्त की है. वन विभान ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.