अनूपपुर। नर्स यूनियन द्वारा 12 मई को नर्स डे के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय में स्वसहायता भवन अस्पताल परिसर में कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम की तैयारी नर्सों ने काफी पहले से शुरू कर दी थी. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मोमबत्ती जलाकर मनाया गया. इसके बाद नर्सों ने जश्न मनाया. आम जनता और मरीज परेशान होती रही. लेकिन नर्स अपनी मस्ती में मग्न रहीं. लगभग 5 घंटे तक कार्यक्रम चलता रहा. रात 9.30 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ. इस दौरान वार्ड बॉय ने मरीजों को इंजेक्शन लगाए.
साइलेंट जोन अस्पताल परिसर में बजा डीजे :जिला अस्पताल परिसर में 12 मई को नर्स यूनियन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया, उसमें साउंड सिस्टम लगाया गया. कई बीमारियों से पीड़ित अस्पताल में भर्ती मरीज तेज चल रहे साउंड से परेशान हो गए. अधिकांश मरीज भर्ती हुए कमरों से बाहर निकल आए. मगर वहाँ पर जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ा. मरीज लगातार वहाँ पर मौजूद स्टॉफ से शिकायत करते रहे. डांस कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू हुआ और रात 9.30 बजे तक लगातार 5 घंटे चलता रहा. जैसे ही नर्स डे का कार्यक्रम शुरू हुआ, वैसे ही दोपहर 2 बजे से ड्यूटी करने वाली सारी नर्स अस्पताल से गायब हो गईं. अस्पताल परिसर में नर्सो के न रहने पर बहुत सारे मरीजों को इंजेक्शन और बॉटल नहीं लग पाया. कुछ मरीजों को तो वार्ड बॉय ने इंजेक्शन लगाए.
MP में 16 मई से तीन-चार दिन तक भीषण गर्मी से कुछ राहत के आसार, जानें - कहां-कहां पड़ेंगी बौछारें
अब क्या बोल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार
कार्यक्रम इस तरह का किया गया, जो सही नहीं है. मैं पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करूंगा.