अनूपपुर। बदलते मौसम के साथ ही हैजा का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. जिला के कोतमा में उल्टी-दस्त से ग्रस्त लगभग 15 से 20 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने बताया की हैजा रोग 'विबियो कोलेरी बैक्टीरिया' से फैलता है. इसका असर आंतों पर पड़ता है. जिसे व्यक्ति को उलटी-दस्त होती है.
मौसम बदलते ही बढ़ने लगा बीमारियों का प्रकोप, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - बीमारियों का प्रकोप
मौसम में बदलाव आते ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अनूपपुर के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उल्टी-दस्त से ग्रस्त लगभग 15 से 20 मरीज को भर्ती कराया गया है.
उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोग
बीमारी से ऐसे बचें
पानी उबालकर छानकर कर पीए.
दांतों को अच्छे से ब्रश करके साफ रखें.
चेहरा और हाथों को समय-समय पर धोते रहें.
खाना बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें.
फलों और सब्जियों को अच्छे से साफ कर के खाएं.
घर में पानी स्टोर करने वाली टंकी की साफ-सफाईं निरंतर करते रहें.