मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने बिना अनुमति जलाया सीएम शिवराज का पुतला, बीजेपी ने प्रशासन पर उठाए सवाल - जलाया शिवराज का पुतला

अनूपपुर के कोतमा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंडला में अपने कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध में गांधी चौक पर सीएम शिवराज का पुतला जलाया. बीजेपी का आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. बावजूद इसके सीएम का पुतला जलाया गया. जिससे प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होते हैं.

NSUI burnt Shivraj's effigy without permission
एनएसयूआई ने बिना अनुमति जलाया शिवराज का पुतला

By

Published : Jun 30, 2020, 1:38 AM IST

अनूपपुर। उपचुनाव के नजदीक आते ही मध्य प्रदेश में सियासी पारा पूरी तरह चढ चुका है. रविवार को बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया, तो सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में सीएम शिवराज का पुतला दहन किया. अनूपपुर जिले के कोतमा में गांधी चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंडला में अपने कार्यकर्ता की हत्या का विरोध जताते हुए प्रशासन से छुपते-छिपाते सीएम शिवराज का पुतला जलाया. जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े करते हुए एनएसयूआई पर कार्रवाई की मांग की है.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के विरोध का उद्येश्य उनके कार्यकर्ता की हत्या की जांच की मांग के साथ ही डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम को वापस लेने की मांग करना है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बदले की भावना से एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदेश के मुखिया का पुतला जलाया है. वहीं कोतमा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण प्रदेश के मुखिया का पुतला दहन भी हो गया और ना तो पुलिस को कोई खबर लगी, इससे पुलिस प्रशासन की लापरवाही उजागर होती है.

बता दें कि कोतमा में एनएसयूआई ने बिना अनुमति के शिवराज का पुतला दहन कर दिया और पुलिस को पता भी नहीं चला. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पुतला जलकर खाक हो चुका था. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है और मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details