अनूपपुर।उपचुनाव से पहले अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. अनूपपुर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं अनूपपुर चुनाव प्रभारी एनपी प्रजापति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार खरीद फरोख्त करके बनाई गई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि श्री मंद महाराजा जानवर हैं.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सिंधिया को लेकर कहा वह तो आस्तीन में छुपे हुए अजगर हैं. उन्होंने कहा कि द्वापर, त्रेता और सतयुग के बाद यह पहला ऐसा काल है, जहां महाराजा अपने साथियों के साथ ही बिक गए. कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधायक की खरीद-फरोख्त कर 850 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया है.
गोविंद, तुलसी पर भ्रष्टाचार के आरोप
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री गोविंद राजपूत पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजा खेमे के कुछ मंत्री एवं विधायकों ने जमकर भ्रष्टाचार किए थे. जिस पर महाराजा की मौन स्वीकृति थी. उन्होंने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार तो गोविंद सिंह ने भी भ्रष्टाचार किया है. एनपी प्रजापति ने आरोप लगाया कि महाराजा सहित पूर्व 22 विधायकों ने खुद को बेचा है. वहीं लोग मंत्री बने जिन्होंने भाजपा से पैसा लिया जिस पर सिंधिया की मौन स्वीकृति रही.
बिका हुआ माल नहीं लेते हम वापस