मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में फिर सामने आए 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 94 के पार - corona

कोरोना के मरीजों में भले ही कमी आई हो, लेकिन जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, शनिवार को 13 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 है.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Nov 1, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 9:33 AM IST

3अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में से 13 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में 8 पुरूष एवं 5 महिलाएं शामिल हैं.जैतहरी में 8, अनूपपुर, उमरिया, पाटन, मनटोलिया एवं कोतमा में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.

19 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ़्ट कर दिया गया है, वहीं कुछ मरीजों के होम आइसोलेशन में रखा गया है, इसके साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है,अब तक प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से जिले में 1,640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 94 है.

शनिवार को 12 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार अब तक 1,533 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं और जिले के 13 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. अब तक 22,996 सैम्पल कोरोना जांच हेतु भेजे जा चुके हैं.

Last Updated : Nov 1, 2020, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details