मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Unique Case: अनूपपुर में बच्ची की आंख से आंसू की जगह निकल रहे पत्थर, डॉक्टर कर रहे जांच

एमपी में इन दिनों अजीब गरीब केस सामने आ रहे हैं. बीते दिनों जहां शिवपुरी जिले में एक बच्चे की आंख में कीड़ा घुस गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कर कीड़ा बाहर निकाला था, जो जिंदा था. वहीं अब अनूपपुर जिले से खबर आ रही है कि एक बच्ची की आंख से आंसू की जगह पत्थर निकल रहा है.

MP Unique Case
आंख से निकल रहे पत्थर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 7:23 PM IST

आंख से निकल रहे पत्थर

अनूपपुर।आंख से आंसू निकलते आप सभी ने देखा होगा, लेकिन अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आंख से आंसू की जगह पर एक 15 वर्षीय बच्ची की आंख से पत्थर निकल रहा है. बच्चों की आंख से पत्थर निकालने के बाद परिजन भी हैरान रह गए. इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया. जहां नेत्र विभाग के स्पेशलिस्ट बच्ची का इलाज कर रहे हैं.

बच्ची की आंख से निकल रहा पत्थर का टुकड़ा:दरअसल, सरस्वती बाई उम्र 15 वर्ष अनूपपुर जिले के जनपद अनूपपुर के निमहा गांव की रहने वाली है. जिसके आंख में पहले आई फ्लू की समस्या हुई. उसके बाद बच्ची के आंख से पत्थर निकालने लगे. यह देख बच्ची के परिजन हैरान हो गए. जादू टोना की शंका में बच्ची को जिला अस्पताल नहीं लाया गया. जिसकी जानकारी अनूपपुर बीएमओ को मिली. डीएम अनूपपुर धनीराम ने अपनी गाड़ी भेज कर बच्ची को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां नेत्र विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर जनक सारीवान बच्ची की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

क्या कह रहे डाक्टर: डाक्टर जनक सारीवान ने ईटीवी भारत को बताया कि "जो पत्थर परिवार वाले दिखा रहे हैं. वह आख से किसी भी तरह से संबंध नहीं रखता है. फिर भी हम बच्चे के खून की जांच एवं अन्य तरह की जांच कर रहे हैं. जांच करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे. डॉक्टर ने कहा कि यह आंख आने की एलर्जी है. कभी-कभी कुछ केसो में आंख से निकलने वाला कीचर पत्थर जैसा हो जाता है, लेकिन अभी हम इसकी जांच कर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details